*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों के शिक्षा स्तर को उपर उठाने का कार्य करें संस्था – विपुल गोयल

मंत्री ने चंडी माता मंदिर में बनाए गए भंडारा हाल का किया उद्घाटन

विपुल गोयल ने जय मां अन्नपूर्णा संस्था को एक भंडारा वैन देने की करी घोषणा

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसम्बर – राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उडडयन मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि चाहे चंडी माता मंदिर हो, चाहे मनसा देवी मंदिर हो या फिर काली माता कालका मंदिर हो, श्राइन बोर्ड ने सभी जगहों पर अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यहां पर जगह की कोई कमी नहीं है। ऐसे में संस्था जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों की शिक्षा को लेकर कोई कार्य शुरू करें और शिक्षा के स्तर को उपर उठाएं।  सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाएगी।

 श्री विपुल गोयल ने ट्रस्ट को एक भंडारा वैन देने की घोषणा भी की।

मंत्री श्री विपुल गोयल आज चंडी माता मंदिर परिसर में जय मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भंडारा हाल का उद्घाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले श्री विपुल गोयल ने मंदिर में पहुंचकर सबसे पहले हवन में पूर्णाहुति डाली, माता की आरती में हिस्सा लिया और मंदिर में मथा टेककर महामाई चंडी माता जी का आशीर्वाद लिया।

मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले चंडीगढ़ आए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने भी चंडी माता जी की महिमा का गुणगान किया था। चंडी माता मंदिर का वर्णन काफी पुराना है। चंडी माता के नाम से ही शहर का नाम चंडीगढ़ पड़ा। यहां पांडवों ने तपस्या की। उन्होंने कहा कि मंदिर की मूर्ति देखने से ही पता चलता है कि ये बातें करीब 5000 साल पहले की हैं। जिस पर माता की दृष्टि पड़ जाए उसका उद्धार हो जाता है।

सभी जगहों के पायलटों को पिंजोर में दिया जाएगा प्रशिक्षण

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री विपल गोयल ने कहा कि पिंजोर में पायलट प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द ही दोबारा पिंजोर में शुरू की जाएगी। करनाल व अन्य स्थानों के पायलटों के लिए भी प्रशिक्षण पिंजोर में ही दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लाइसेंसों के काम अंतिम चरण में हैं। जो सप्ताहभर में पूरे हो जाएंगे। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  से उद्घाटन का समय लिया जाना है। जो भी  समय मिलेगा तब उद्घाटन करवाकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।

प्रदेश में 24 फसलों पर एमएसपी दे रही सरकार

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि हरियाणा एकमात्र राज्य है, जहां पर 24 फसलों के दाने-दाने की खरीद एमएसपी पर की जाती है। किसानों को फसल खरीद का पैसा 72 घंटे के भीतर सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 9 सीजन में 12 लाख किसानों के खातों में 1.26 लाख करोड़ रूपये सीधे बैंक खातों में डाले जा चुके हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ डा. अशोक बंसल, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, महंत अमरदीप, बृजपाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, रमाकांत भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com