अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जनहित में वार्ड नम्बर 14 के कंटेनमेंट जोन मेंं आने वाले निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बहाल: उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 12 जुलाई।

For Detailed News-


                 उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि गत 25 व 30 जून को स्थानीय वार्ड नम्बर 14 में डा. जेके अग्रवाली वाली गली में कोरोना संक्रमण के मामले आने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के आधार पर सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए तिरुपति अस्तपाल की सेवाएं पुन: शुरु करने के आदेश जारी किए हैं। इस गली में डा. जीके अग्रवाल के निवास से कंटेनमेंट जोन क्षेत्र को कम किया गया है। अस्पताल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी है कि स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दौरान सभी कर्मी फेस मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य स्वच्छता मानदंडों की पालना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….