जनरल अब्जर्वर ने विधानसभा अनुसार बनाए स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैकस हो, अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना हो – सुखबीर सिंह
पंचकूला, 19 मई – लोकसभा क्षेत्र अंबाला के जनरल अब्जर्वर आईएएस सुखबीर सिंह ने आज लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी के चलते जिला में राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में स्थापित स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकरी डा. यश गर्ग भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चैकस हो तथा अनाधिकृत व्यक्ति स्ट्रांग रूम के पास भी नहीं आना चाहिए। केवल अधिकृत व्यक्ति ही स्ट्रांग रूम के अंदर प्रवेश कर सकता है।
निरीक्षण के दौरान जनरल अब्जर्वर ने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का मुआयना करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव हेतु नियुक्त किए गए अधिकारियों से चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी हर एक बिंदू को समझकर आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करें। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान पूरी सतर्कता और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। स्ट्रांग रूम में आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम मशीनों को तैयार करते समय इनमें प्रयोग होने वाली बैटरी की चार्जिंग अच्छी प्रकार से चेक कर लें। इसके अलावा मतदान प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के फार्मों व अन्य सामग्री को अच्छी प्रकार से जांच करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के अभी नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें।
श्री सुखबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रिजर्व में मशीनें रखना अत्यंत जरूरी है ताकि किसी पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो जाती है तो उसका तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने ड्यूटी कार्य में लगे कर्मचारियों से कहा कि वे गर्मी के इस मौसम से बचाव के लिए समय-समय पर पानी व ओआरएस का सेवन करते रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि स्ट्रांग रूम में रिजर्व मशीनों की व्यवस्था की हुई है व सभी कर्मचारियों द्वारा ईवीएम मशीनों को तैयार किया जा रहा है। मशीनों की गहनता से चैकिंग की जा रही है ताकि लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।
इस मौके पर एसडीएम एवं एआरओ कालका लक्षित सरीन, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह सहित चुनाव प्रकिया से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।