जनता की समस्याओं को सुलझााने के लिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत जनसंवाद यात्रा की करी शुरूआत
हंगोला व हंगोली के सरपंच राकेश शर्मा व गीता देवी ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
-जनसंवाद यात्रा जनता का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का उनके घरद्वार पर जाकर समाधान करना है लतिका शर्मा
-विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रिकॉर्डेड भाषण से गांववासी हुए लाभान्वित
-पूर्व विधायिका ने पेंशन, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बीपीएल कार्ड के लाभार्थियों को बांटे सर्टिफिकेट
पंचकूला, 21 दिसंबर- कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के अवसर पर खंड रायपुररानी के गांव हंगोला के राजकीय मिडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बोलते कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की समस्याओ ंको सुलझाने के लिए पूरे भारत में जनसवंाद यात्रा की शुरूआत की है और आज पूरे देश में इस यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मुर्ति स्थापित की जा रही है। इस अवसर पर सभी लोग अपने घर पर 11 दीए जरूर जलाएं।उनहोने कहा कि यदि कोई अयोध्या जाना चाहे उसके लिए हरियाणा की श्री मनोहर सरकार ने उनके जाने के लिए उचित व्यवस्था कर रखी है। उनहोने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है पंक्ति में खंडे अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। पूर्व विधायिका ने कहा कि वो दिन दूर नही है जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मंे भारत विश्व गुरू बनकर उभरेगा। उनहोने कहा कि आने वाला समय भारत का ही है।
इस अवसर पर गांव के सरपंच राकेश शर्मा, गीता देवी व बीडीपीओ परमनंदन भी मौजूद रहे।
श्रीमति लतिका शर्मा ने गांव हंगोला, हंगोली के ग्रामीणों के लिए प्रशासन के द्वारा दी जा रही सभी सर्विसिज, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बुढापा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाए, कृषि सेवाए, बिजली सेवाए, बैंकों के द्वारा गंाव के लोगों को लोन सुविधाए, उज्जवला गैस कनैक्शन तथा अन्य सर्विसिजिज को ग्रामीणों के घरद्वार पर लाकर खडा कर दिया है। उन्होंने गंाववासियों से इन सभी सुविधाओं व जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर श्रीमति लतिका शर्मा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, अटल पेंशन योजना, बीपीएल कार्ड, बुढ़ापा पेंशन व नग्गल कंडियाला के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कृषि विभाग ने ड्रोन दीदी द्वारा खेतो में दवाई छिड़कने का सफल संचालन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति लतिका शर्मा ने उपस्थित सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।
एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाएगी । यह वैन प्रत्येक दिन में दो गांवों को कवर करेगी। इसके पश्चात अगले चरण में सभी वार्डों को भी कवर किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के साथ साथ मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित ना रहे।
इस अवसर पर बच्चों ने ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, एकल डांस, कविता, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। श्रीमति लतिका शर्मा ने सास्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और राजकीय मिडल व प्राईमरी स्कल के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लाक समिति के चैयरमेन सतबीर राणा, ओेबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री नरेश मुरादनगर, बीडीसी वाईस चैयरमेन बरवाला विनोद चैधरी, वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिल शर्मा, एसडीओ ंपंचायती राज बलजीत सिह, बीडीपीओ श्री परमनंदन तथा अन्य गाणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।