Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

छीनी गई इनोवा गाड़ी मात्र 48 घंटे में बरामद, घटना के तीन आरोपी काबू

सिरसा, 8 अगस्त………….. जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 6 अगस्त, 2020 को कालांवाली थाना के गांव तारूआना क्षेत्र से हथियारों के बल पर छीनी गई इनोवा गाड़ी की घटना को 48 घंटों में सुलझा लिया है । पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को काबू कर छीनी गई इनोवा गाड़ी भी बरामद कर ली है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालांवाली के डीएसपी श्री नरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रवि सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी माडी, हरजिन्द्र उर्फ हैप्पी पुत्र कुलवंत सिंह व हरप्रीत उर्फ गग्गू पुत्र राम सिंह निवासियान जग्गाराम तीर्थ जिला बठिंडा (पंजाब) के रूप में हुई है ।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इस घटना को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक एंवम पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. अरूण सिंह ने सीआईए कालांवाली व कालांवाली थाना की पुलिस टीमों का गठन किया था । सीआईए कालांवाली के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को पंजाब के गांव जग्गाराम तीर्थ जिला बठिंडा क्षेत्र से काबू कर छीनी गई इनोवा गाड़ी बरामद कर ली है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता । डीएसपी कालांवाली नरसिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे । गौरतलब है कि बीती 6 अगस्त को जिला मानसा के गांव गग्गोवाल निवासी ज्ञान चंद पुत्र विलायती राम गांव तारूआना क्षेत्र में नहर किनारे अपनी इनोवा गाड़ी को खड़ी कर नहर में नहा रहा था । उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार युवक आए और हथियारों की नोक पर उक्त इनोवा गाड़ी को छीनकर मौका से फरार हो गए । इस संबंध में ज्ञानचंद पुत्र विलायती राम निवासी गग्गोवाल जिला मानसा की शिकायत पर कालांवाली थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।

https://propertyliquid.com/