छिना-झपटी की वारदात सुलझी, आरोपी काबू
सिरसा, 8 मई……………जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने बीती 6 मई की देर रात्रि को ऐलनाबाद के वार्ड नं. 14 हरचंदकावास क्षेत्र में एक किसान से हुई छिना-झपटी की घटना को तुरंत सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी हरचंदकावास के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर एक लाख 57 हजार 200 रूपये की छिनी गई राशि व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि गांव जेतसर (राजस्थान) निवासी मनी राम पुत्र मुखराम व उसका भाई पिकअप गाड़ी लेकर राजस्थान से ऐलनाबाद आए थे जब वे ऐलनाबाद के हरचंदकावास क्षेत्र में पहुंचे तो आरोपी विनोद कुमार ने उनसे एक लाख 57 हजार 200 रुपये छीन लिए । थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात की सुचना मिलने पर इस संबंध में अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महत्तवपूर्ण सुराग जुटाए गए और आरोपी को गिरफ्तार कर छिनी गई राशि व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विनोद को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सिरसा जेल में भेजा गया है ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!