चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सतत प्रयास, अनुशासित जीवन और नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए जीवन में उच्चतम लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।
सिरसा, 2 दिसंबर।
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सतत प्रयास, अनुशासित जीवन और नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए जीवन में उच्चतम लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। लक्ष्य प्राप्ति केवल कठिन परिश्रम से ही संभव है।
वे गत देर सांय स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 5वें वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. राकेश वधवा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस वर्ष वार्षिक उत्सव का विषय ‘अनसुंग हीरोज ऑफ इंडियाÓ रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाएं छिपी होती हैं। विद्यार्थी की प्रतिभा को उजागर करने में अध्यापक व अभिभावक का सहयोग जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ प्रतियोगिताओं में भी बढ़चढ़ कर भाग लें।
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से मानसिक, शारीरिक विकास होता है तो वहीं प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपना व परिवार का नाम रोशन करने का भी मौका मिलता है। उन्होंने व्यवहार प्रेम पूर्ण रखने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा में बहुत परिवर्तन आया है, अब अधिक सुविधाएं है। उन्होंने कहा कि भारत के बच्चें शारीरिक व मानसिक तौर पर मजूबत है और वे नए नए उपलब्धियां प्राप्त करने में सक्षम है।
विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता व सचिव नवनीत जैन ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह व सीडीएलयू के रजिस्ट्रार डॉ. राकेश वधवा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रमा दहिया ने अभिभावकों के साथ विद्यालय का वार्षिक विवरण व छात्र-छात्राओं की उपलब्धियां सांझी की। विद्यार्थियों विभिन्न नृत्य, नाटक (कश्मीर और अनुच्छेद 370 की कहानी) आदि के माध्यम से भारत के उन तमाम नायकों को याद किया गया जिन्होंने भारत की रक्षा और विकास में उत्कृष्ट योगदान दिया है।