Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

चौधरी उदयभान ने खट्टर-दुष्यंत सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को लेकर ली कार्यकर्ताओं की बैठक, जी-जान से जुटने का किया आह्वान

कार्यक्रम के जरिए सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने करेंगे उजागर- चौधरी उदयभान

बीजेपी-जेजेपी ने अर्थव्यवस्था को किया चौपट, नंबर वन हरियाणा को पहुंचाया 22वें नंबर पर- चौधरी उदयभान

सिर्फ घपले-घोटालों को अंजाम देने में जुटी सरकार, लूट लिया जनता का लाखों करोड़ रुपया- चौधरी उदयभान

For Detailed

चंडीगढ़, 14 मार्च:- 2 अप्रैल को यमुनानगर में कांग्रेस का ‘विपक्ष आपके समक्ष’  कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने पंचकूला के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई। इस मौके पर खट्टर-दुष्यंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए चौधरी उदयभान ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस हर वर्ग की आवाज सुनेगी और सरकार के काले कारनामों को जनता के बीच उजागर करेगी।  

उन्होंने कहा कि खट्टर-दुष्यंत सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबो दिया है। सरकार की कुनीतियों के चलते हरियाणा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जो प्रदेश कांग्रेस कार्यकाल में विकास में नंबर-1 होता था, आज वह प्रदेश 22वें नंबर पर पहुंच गया है। क्योंकि सरकार का पूरा जोर घोटालों को अंजाम देने पर है। रजिस्ट्री, शराब, खनन, भर्ती जैसे अनगिनत घोटालों को अंजाम देकर सरकार जनता का लाखों करोड़ रुपया डकार चुकी है। घोटालों की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ना तो कोई कार्रवाई करती और ना ही उसकी रिपोर्ट आती। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। ना तो स्कूलों में अध्यापक हैं और ना ही अस्पतालों में डॉक्टर हैं। यह सरकार स्कूलों को खोलने की बजाए बंद करने में लगी हुई है। आज सरकारी विभागों में 1 लाख 82 हजार पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन भर्तियों के नाम पर सरकार सिर्फ घोटाले कर रही है। हर भर्ती का पेपर लीक हो रहा है। चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस जनता से जुड़े इन तमाम मुद्दों को रैली और विभिन्न कार्यकर्मों के जरिए जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। 

कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर उत्साहित उदयभान ने कहा कि इस जोश को चुनावों तक कायम रखना है। इसबार प्रदेश में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं के इसी जोश को जनसेवा में बदला जाएगा, ताकि फिर से प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाया जा सके।विधायक वरुण मुलाना, पूर्व विधायक लहरी सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी चाँदवीर हुडडा, रविंदर रावल, राजेन्द्र कक्कड़, पवन जैन, नवदीप शर्मा, सलीम दबकोरी, गौतम, ऊषा रानी, संदीप सोही, अक्षयदीप चौधरी, गुरमैल कौर, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, किरण मालिक, सुभाष महेंद्रा, पवन कुमारी, अंकुश निषाद, नायब चौधरी, अंकुर गुलाटी, अनिल चौहान और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com/