चैन छिना-झपटी की वारदात सुलझी, एक आरोपी गिरफ्तार
सिरसा, 16 जुलाई……जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने बीती 14 जुलाई 2020 को मण्डी कालांवाली क्षेत्र में एक महिला से हुई सोने की चैन छिना झपटी के मामलें में महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरतेज सिंह उर्फ तेजा पुत्र दामोदर निवासी वार्ड न.4 कालांवाली के रुप में हुई है । इस सबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस संबधं में गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर छिनी गई सोने की चैन बरामद कर ली है । सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के दुसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी को रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की जाएगी और घटना के दुसरे आरोपी के पते ठिकाने मालूम कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा । उन्होने बताया कि सुनीता पत्नी संजीव कुमार निवासी मण्डी कालांवाली बीती 14 जुलाई को जब अपने घर से किसी कार्य के लिए बाहर निकली तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और उसकी सोने की चैन झपट कर फरार हो गए थे । इस संबंध में सुनीता पत्नी संजीव कुमार की शिकायत पर कालांवाली थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी