पराली में आगजनी की घटनाओं पर सैटेलाईट के माध्यम से रखी जा रही पैनी नजर

चैत्र नवरात्र को 45 लाख 13 हजार 189 रूपये शनिवार को आया चढावा

1 लाख 45  हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में शनिवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 45 लाख 13 हजार 189 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 1 लाख 65 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 39 लाख 12 हजार 897 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 83 हजार 992 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 16 हजार 300 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोने के नग, चांदी के 133 नग व काली माता मंदिर कालका में 32 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये।

https://propertyliquid.com