उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

चैत्र नवरात्र को 27 लाख 19 हजार 429 रूपये गुरूवार को आया चढावा

42 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 4 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में गुरूवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 27 लाख 19 हजार 429 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 42 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

 इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 87 नग व काली माता मंदिर कालका में 38 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये। इसके अलावा 226 अमेरिकी डॉलर दान स्वरूप प्राप्त हुए।

https://propertyliquid.com