“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने 8 दिव्यांग लाभार्थियों को साढ़े आठ लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए

सिरसा, 04 मई।

For Detailed News


हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालय परिसर में ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने शिरकत की। चेयरपर्सन ने 8 दिव्यांग लाभार्थियों को 8 लाख 50 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।

https://propertyliquid.com/


चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने कहा की हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा पिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय व दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के लिए व स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज पर ऋण मुहैया करवाया जाता है ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि लाभार्थी न स्वयं का रोजगार स्थापित करें बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बनें। तत्पश्चात चेयरपर्सन ने ऋण लाभपात्र राकेश व मदन की दुकान पर जाकर निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर जिला प्रबन्धक महावीर प्रसाद परिहार, राजबाला, धर्मवीर व राहुल मौजूद थे।