*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

चुनाव पर्यवेक्षक (खर्च) ने लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों की ली बैठक, खर्च मिलान के दिये आदेश

सिरसा, 18 जून।


                    चुनाव पर्यवेक्षक (खर्च) एन. वरुण एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज संयुक्त रुप से स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में लोकसभा चुनाव -2019 के दौरान चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों द्वारा किये गए खर्च बारे समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। 

For Sale


                      इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक (खर्च) एन. वरुण ने बताया कि आगामी 30 जून तक सभी उम्मीदवारों के खर्च का ब्यौरा भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। अत: चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी अपने-अपने खर्च का ब्यौरा कल 19 जून को प्रात: 9.30 बजे स्थानीय सीडीएलयू के फैकल्टी हाउस में स्थापित खर्च पर्यवेक्षक कक्ष में पहुंच कर मिलान करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का विवरण पूर्ण रुप से तैयार है वे आज भी चैक करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चुनाव के लिए खुलवाए गए अपने नए बैंक खाते की स्टेटमैंट, एफिडेविट, वाउचर तथा खर्च रजिस्टर सहित सभी दस्तावेज लेकर आए ताकि खर्च के मिलान में कोई समस्या न आए। 


                      इस बैठक में नगराधीश जयवीर यादव, डीईटीसी सत्यबाला सहित चुनाव खर्च निगरानी कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply