147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

*चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्णरूप से संपन्न करवाएं सभी अधिकारी व कर्मचारी – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*निष्ठा, ईमानदारी एवं गर्व से निभाएं चुनावी ड्यूटी – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 24 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में तैनात की गई पोलिंग पार्टियां निष्ठा, ईमानदारी एवं गर्व से अपनी ड्यूटी से निर्वहन करें और मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्णरूप से संपन्न करवाएं। मतदान प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। मतदान के दौरान मतदाताओं को विशेषकर महिला एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर वोट डालने दिया जाए। शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद सभी पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर जीपीएस प्रणाली से युक्त वाहनों में बैठकर अपने-अपने संबंधित बूथों की ओर रवाना हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनिंदा लोगों को चुनाव करने का मौका मिलता है, इसलिए सभी को इस जिम्मेदारी का निर्वहन जिम्मेदारी व उल्लास पूर्ण करना चाहिए। सभी पोलिंग पार्टियां निष्पक्षता व पूरी सावधानी बरतते हुए मतदान संपन्न करवाएं। लोकतंत्र के महापर्व में सभी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए कार्य करें। मतदान के दिन ठीक समय पर मॉक पोल की प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। सुबह 5ः30 बजे तैयारियों शुरू करके 6 बजे मॉक पोल शुरू करवाएं और इसके उपरांत ईवीएम व वीवीपैट को क्लीयर करना सुनिश्चित करें। मतदान संबंधित सभी रिपोर्ट निर्धारित अंतराल में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी लोकेशन पर माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जोकि चुनाव संबंधित सभी जानकारियां समयबद्ध देंगे।

*बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं करवाई मुहैया*

डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला के सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, व्हील चेयर आदि मुहैया करवाई गई है। सभी पीठासीन अधिकारी अपने-अपने संबंधित बूथों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लें ले। किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो तुरंत उसे सहायक निर्वाचन अधिकारी या सैक्टर आफिसर को देना सुश्चित करें। मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर सायं 6 बजे तक होगा। सायं 6 बजे तक जितने भी मतदाता बूथों पर लाईन में लगे हो उन सभी का मतदान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां सजग होकर कार्य करें।

https://propertyliquid.com