जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधान सभा सचिवालय में पंचकूला जिले के टॉपर शुभम को सहयोग राशि का चेक भेंट करते विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

जिले का टॉपर नहीं जमा करवा पा रहा था कोचिंग सेंटर की फीस, स्पीकर ने विधान सभा बुलाकर सौंपा चेक

पंचकूला 1 अक्तूबर- आर्थिक तंगी से जूझ रहे दसवीं कक्षा में पंचकूला जिला के टॉपर शुभम की मदद के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हाथ बढ़ाया है। शुभम पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले रहा है, लेकिन परिवार के माली हालात ठीक नहीं होने के कारण यह होनहार संस्थान की फीस नहीं चुका सका। ज्ञान चंद गुप्ता को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने शुभम को विधान सभा बुला कर सहयोग राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर शुभम के स्कूल की प्रिंसिपल रेणु शर्मा और पिता राज बहादुर भी उपस्थित रहे।

For Detailed News-


विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उनके क्षेत्र के किसी भी होनहार विद्यार्थी की पढ़ाई आर्थिक कारणों से बाधित नहीं होने दी जाएगी। ऐसे बच्चे की मदद के लिए वे हर वक्त तैयार हैं। गौरतलब है कि गुप्ता ने अपने विधान सभा क्षेत्र के सभी 18 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। ये सभी क्लास रूम गुप्ता अपने स्वैच्छिक अनुदान से बनवा रहे हैं। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र के सभी स्कूलों में शीतल स्वच्छ जल और शौचालय इत्यादि के निर्माण की भी घोषणा की है।

https://propertyliquid.com


शुभम ने पहली से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई पंचकूला के सेक्टर एक स्थित जैनेंद्र गुरुकुल स्कूल से की है। गत दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में शुभम ने 500 में 493 अंक प्राप्त कर जिले को टॉप किया है। उसने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में 99 अंक, अंग्रेजी में 97 तथा हिंदी में 89 अंक प्राप्त किए हैं। फिलहाल उसने मनीमाजरा के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नॉन मेडिकल संकाय से ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लिया है। इसके साथ-साथ उसने पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित एक निजी संस्थान से कोचिंग भी शुरू की है। शुभम के पिता माली है और सेक्टर 2 और 4 के घरों में कामकाज कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण यह परिवार कोचिंग संस्थान की फीस नहीं चुका पा रहा था। इसके लिए उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से अपील की थी। इसी के चलते विधान सभा अध्यक्ष ने उन्होंने वीरवार को सहयोग राशि का चेक सौंपा।

झुग्गी में रहता है शुभम, टॉप आने पर बधाई देने घर गए थे स्पीकर


होनहार शुभम का परिवार शहर के खड़ग मंगोली इलाके में स्थित झुग्गियों में रहता है। झुग्गी में रहने वाले विद्यार्थी द्वारा जिला टॉप करने की खबर सुनते हुए ही विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता गत 12 जुलाई को उनके घर गए थे। घर की हालात देख कर गुप्ता ने परिवार को आश्वासन दिया था कि आर्थिक कारणों के चलते पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया था कि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क करें। यह परिवार जब कोचिंग की फीस चुका नहीं पाया तो उन्होंने ज्ञान चंद गुप्ता से संपर्क किया।