राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

चंडीगढ़ योग सोसायटी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 23 फरवरी को आयोजित करेगी।

चंडीगढ़:

News 7 world:

आज योग सोसायटी एवं भारत स्वाभिमान चंडीगढ़ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें योग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन एवं प्रतियोगिता स्थल तथा अन्य कार्य पर विस्तृत चर्चा हुई। राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान करते हुए सह राज्य प्रभारी श्री तेजपाल सिंगल ने बताया की राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता 23 फरवरी को डीसी मोनिस्टरी पब्लिक स्कूल मनीमाजरा चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ में जिन प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करी है। वे सभी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और इस प्रतियोगिता के विजेता दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता डॉ रोशन लाल एवं उमेश नारंग जी के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चंडीगढ़ योग सोसाइटी के प्रेसिडेंट श्री नवीन जी, श्री विनोद कुमार राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!