*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

घायल को अस्पताल में छोडऩे पर नहीं होगी पूछताछ, इस नेक काम के लिए मिलेगा ईनाम

सिरसा। यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस व अस्पताल में पता पूछने के अलावा कोई अन्य पूछताछ नहीं होगी। पता बताने के उपरांत उसे जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं मदद करने वाले व्यक्ति को ईनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार लोगों को जागरूक करने के लिए थाना प्रांगण व सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने का काम भी किया पूरा किया गया हैं। कईं बार सड़क पर दुर्घटना के समय लोग घायलों की सहायता मात्र इसलिए नहीं करते क्योंकि वह सोचते ही हैं कि कहीं सहायता करने वाला ही किसी पुलिस या अस्पताल की कार्रवाई में न फंस जाएं। लेकिन ऐसा नहीं हैं घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाएं ताकि उसे समय पर उपचार मिल सके और घायल व्यक्ति का जीवन बच सके। इसके लिए सहायता करने वाले को पुलिस व अस्पताल वाले कोई भी पता पूछने के अलावा अन्य प्रश्न आदि के लिए बाध्य नहीं कर सकते। इसलिए हम सबको चाहिए कि मानवीयता को ध्यान में रखते हुए सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता के लिए हम सब को आगे आना चाहिए।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!