Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

घर घर पहुंच रही है फल व सब्जियां

सिरसा, 28 मार्च।

रेहड़ी चालक से फल सब्जियों की खरीददारी करते हुए नागरिक


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई लडऩे के लिए जहां लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा अब लोगों के घर घर सब्जियां व फल पहुंचाने के लिए रेहड़ी चालकों को चयनित किया है। ये रेहड़ी चालक शहर के सभी वार्डों में पहुंच कर आमजन तक फल व सब्जियां पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वार्ड वाइज फल व सब्जी विक्रेताओं, किरयाणा दुकानदारों तथा दूध डेयरी विक्रेताओं के मोबाइल नम्बरों की सूची भी जारी की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार के बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में ही रहें। इसके अलावा फल – सब्जियों के साथ अगर अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता में कोई समस्या हो तो प्रशासन द्वारा जारी की गई दुकानदारों व रेहड़ी चालकों के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!