Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम व जागरूकता  के लिए रैली का  आयोजन

स्कूल व गांव में किया गया वृक्षारोपण

पंचकूला , 12 अप्रैल

For Detailed


गवर्मेंट पीजी कॉलेज सेक्टर-1  

में भूगोल विभाग तथा भू-विज्ञान विभाग द्वारा  राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में “पृथ्वी संरक्षण “के लिए जागरूकता बढाने के लिए पंचकूला के गाँव नाडा  में  एक रैली का आयोजन किया इसके अलावा  वृक्षारोपण किया गया। इस में कॉलेज के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया । गाँव के स्कूल तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया।  उन्होने सोशल मीडिया पर प्रदूषण तथा जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगो को अवगत कराया । भूगोल विभाग के मुख्य अध्यक्ष डॉ रोहतास गोदारा ने स्कूल के बच्चो को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए आधिक से आधिक पेड़ लगाने  के लिए बच्चो को प्रोत्साहित किया। साथ ही भू-विज्ञान की मुख्य अध्यक्षा रेखा पुनिया  ने पृथ्वी पर बढते ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के लिए चिन्ता जताते हुए गाँव के लोगो को इस प्रभाव को कम करने के लिए प्रोत्साहित किया ।रैली के साथ  विद्यार्थियों ने गांव के व्यक्तियों  को किस प्रकार प्रदूषण को बढ़ाने वाले घरेलू साधनो का प्रयोग कम करके  ग्लोबल वार्मिंग को कम  किया जा सकता है , इसके लिए सुझाव दिए। भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर  प्रीति ने विद्यार्थियो का सहयोग किया तथा ज़्यादा लोगो को २२ अप्रैल को नेशनल अर्थ डे में भाग लेने के लिये छात्रों का आह्वान किया ।

https://propertyliquid.com