Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024

विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग, मिट्टी के खिलौने, साबुन कार्विंग, पीओपी कार्विंग और रिलीफ आर्ट से वस्तुएं बनाना सिखाया

For Detailed

पंचकूला, 18 जून – पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2024 का मंगलवार को 18वां दिन रहा। शिविर में राकेश और पूजा ने विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग और मिट्टी के खिलौने, साबुन कार्विंग, पीओपी कार्विंगऔर रिलीफ आर्ट से वस्तुएं बनाना सिखाया।
विद्यालय की इंचार्ज गुणमती और शिविर संयोजक दीपा रानी ने शिविर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के अन्य शिक्षक भी शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। राकेश ने बताया कि सभी विद्यार्थी रोजाना नई-नई कलात्मक वस्तुएं बनाने में रुचि दिखा रहे हैं।
दीपा रानी ने कहा कि टावर उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को मूर्ति शिल्प कला में पारंगत करना है, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। अभी बच्चों को सोप कार्विंग और पीओपी कार्विंग सीखा रहे हैं। बच्चे रिलीफ आर्ट और 3डी आर्ट भी सिख रहे हैं।

https://propertyliquid.com