आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

ग्राम सचिव परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न, एसडीएम जयवीर यादव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सिरसा, 10 जनवरी।

रविवार को दो सत्रों में 11 हजार 792 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा


          ग्राम सचिव परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को जिला में 11 हजार 792 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें प्रात:कालीन सत्र में 8192 तथा सांयकालीन सत्र में 3600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रात:कालीन सत्र में 78 व सांय कालीन सत्र में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों व परीक्षार्थियों के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। रविवार को ग्राम सचिव परीक्षा के पहले दिन प्रात: व सांयकालीन दोनों सत्रों की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों की बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा बैरीकेट्स लगा कर परीक्षार्थियों की जांच की गई और परीक्षा केंद्रों में भी पूर्ण जांच के बाद परीक्षार्थी की प्रवेश की अनुमति दी गई।

For Detailed News-


          एसडीएम जयवीर यादव ने राजकीय नेशनल महाविद्यालय, राजेंद्रा कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर व बॉयोमीट्रिक आदि भी चैक किए और परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वार पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकल रहित करवाने के बारे बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com