ग्राम सचिव परीक्षा पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के करें पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 9 व 10 जनवरी को जिला में आयोजित होने वाली ग्राम सचिव की परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शिता व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करें। यह सुनिश्चित करें कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, जैमर तथा बॉयोमीट्रिक सिस्टम जरुर हो। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के तहत नियमों की पालना व सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त प्रदीप कुमार बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी, नगराधीश गौरव गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। ग्राम सचिव की परीक्षा के सफल संचालन के लिए एसडीएम जयवीर यादव को नोडल अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार को कार्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के लिए संबंधित अधिकारी उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोविड-19 का संक्रमण न हो, इसके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंध किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर इत्यादि का प्रबंध करें। परीक्षा से एक दिन पहले तथा परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा केंद्र के कमरों व शौचालयों को सैनिटाइज जरुर किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्र संचालकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि कोई भी सूचना सभी को एक साथ तुरंत भेजी जा सके। उन्होंने स्कूल प्रतिनिधियों से कहा कि परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में बिजली, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निशक्त व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों में ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था करें और अगर किसी परीक्षार्थी को तेज बुखार या कोविड से संबंधित लक्षण है तो उसे कोविड-19 के बचाव उपायों को अपनाते हुए अलग कमरे में बिठा कर परीक्षा ली जाए।
उन्होंने कहा कि प्रात: कालीन की परीक्षा साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक तथा सायंकालीन परीक्षा 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी सुबह साढ़े 8 बजे तथा सायंकालीन परीक्षा के लिए एक बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी को अपने साथ एडमिट कार्ड व अपना पहचान पत्र साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर जिला में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में आगामी 9 व 10 जनवरी को होने वाली परीक्षा के प्रत्येक सत्र में 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी पहुंचेंगे, इसलिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के कड़े प्रबंध करें और यह भी सुनिश्चित करें कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।