उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

ग्राम पंचायत मंगाला के वार्डों का आरक्षण नौ अगस्त को : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 31 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों के अनुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के आदेशानुसार खंड सिरसा की ग्राम पंचायत मंगाला के वार्डों का आरक्षण आगामी 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सिरसा में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत मंगाला के कुल 17 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड पांच, पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित वार्ड एक तथा 11 अनारक्षित वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। वार्डों का आरक्षण सम-विषम (इवन-ओड) के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों की अनुपालना की जाएगी।