अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

ग्रामीण ठीकरी पहरा लगाकर कोरोना संक्रमण फैलाव की रोकथाम में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 12 मई।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों की पालना करते हुए कई गांवों में ग्रामीण ठीकरी पहरा लगा कर कोरोना के प्रति जागरूकता का परिचय दे रहे हैं तथा बाहर से आने जाने वालों पर निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में ठीकरी पहरा लगा कर ग्रामीण संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपना सहयोग करें।


उपायुक्त ने कहा कि पहले भी ग्रामीणों ने ठीकरी पहरा लगा कर कोरोना को फैलने से रोकने में सहयोग किया था, इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी का फैलाव सरकार व प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। कोरोना महामारी के खिलाफ सभी को अपना सहयोग करना होगा तभी इस पर जीत सुनिश्चित होगी। इसलिए ग्रामीण अपने गांवों में ठीकरी पहरा लगा कर इस महामारी को फैलने से रोकने में सहयोगी बने।

https://propertyliquid.com


पहल : ठीकरी पहरे लगा कर कर रहे हैं अपनों की सुरक्षा

                जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार बागड़ी ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के आदेशानुसार जिला के गांवों में ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं, इसमें ग्रामीण पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव दड़बी, कंगनपुर, मोरीवाला, सुचान, बाजेकां आदि गांवों में ग्रामीणों द्वारा ठीकरी पहरा लगा कर आने-जाने वाले बाहरी लोगों पर निगरानी की जा रही है। अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण सजगता का परिचय देते हुए ठीकरी पहरों के माध्यम से न केवल आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं बल्कि बचाव संबंधी सावधानियां जैसे मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा स्वच्छता बनाए रखने का भी आह्वïान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं लेकिन हमारा भी दायित्व है कि हम जिला प्रशासन का सहयोग करें।