*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहा सेनेटाइजेशन कार्य, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं सहयोग के लिए आ रही आगे

सिरसा, 18 मई।

For Detailed News-

-गांवों में कोरोना महामारी की रोकथाम की दिशा में उठाए जा रहे प्रभावी कदम  : उपायुक्त प्रदीप कुमार


शहर के साथ-साथ इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का फैलाव हो रहा है। प्रशासन की ओर से गांवों में महामारी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में गांवों में सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण कोरोना संक्रमण से बच सकें और इसका फैलाव भी न हो सके। सेनेटाइजेशन कार्य में सहयोग के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बचाव नियमों की पालना के प्रचार और सेनेटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।


जिला प्रशासन के इस मुहिम में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ- साथ समाजसेवी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड प्रबंधन को लेकर प्रभावी कदम उठा रहा है।उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फै लाव पर पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला में सभी के सांझे सहयोग व योगदान की बदौलत कोरोना के मामलो में कमी आई है जो राहत की बात है, लेकिन सावधानी और सर्तकता बरतना बेहद जरूरी है। सभी के सामूहिक सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। हर नागरिक जिम्मेवारी से संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग आदि प्रभाव बचाव उपायों की दृढता से पालना करें और महामारी रोकथाम में प्रशासन के सहयोगी बनें।

https://propertyliquid.com


कोरोना लक्षण दिखने पर कोविड दवाई से समय पर करें उपचार :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण से आमजन का बचाव करने व संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए मेडिकल किटों (कोविड दवाई) का वितरण करवाया जा रहा है। मेडिकल किट को डॉक्टरों की सलाह पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खांसी जुकाम व गला खराब होने के लक्षण दिखने पर इन दवाईयों के इस्तेमाल से अपना उपचार करें। समय पर लिया गया उपचार कोरोना बीमारी की ंगंभीर स्थिति से बचाव करेगा और अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं होगी।