अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

ग्रामीणों को जल संरक्षण व जल का उचित प्रयोग का महत्व बताया

सिरसा, 26 सितंबर।


                  जल स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिला के गांव मीरपुर व अहमदपुर में ग्रामीण जल एवं सीवरेज समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीणों को जल संरक्षण के साथ-साथ जल का सही रख रखाव व पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

For Detailed News-


                 प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड संसाधन संयोजक डा. बलदेव राज ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक हरियाणा के हर परिवार को नल के साथ जल की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का संबंध केवल पानी के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के विषय से ही नहीं है बल्कि इसमें ग्रामीण स्तर पर समुदाय आधारित संगठनों का क्षमता संवर्धन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल सीवरेज समिति की जिम्मेदारी और उत्तरदायी नेतृत्व की क्षमता को प्रशिक्षण के माध्यम से बढ़ाया जाएगा ताकि गांव में जल आपूर्ति प्रणाली का प्रबंधन, प्रचालन और रखरखाव ठीक तरीके से हो सके।

https://propertyliquid.com


                  खंड संसाधन संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य जल के विवेकपूर्ण उपयोग, उचित रखरखाव और भंडारण, जल आपूर्ति प्रणाली आदि के संबंध में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। इसके साथ-साथ पेयजल के स्त्रोतों की सुरक्षा और पानी के दुरुपयोग को रोकने के बारे में लोगों में जागरूक किया जा रहा है ताकि भविष्य में पानी संबंधी सारी योजनाओं का संचालन पंचायत अपने स्तर पर कर सके। जन जीवन मिशन का लक्ष्य है कि लोग पानी का महत्व समझ सके और हर घर को शुद्ध व उचित मात्रा में पीने का पानी मिल सके। इस प्रशिक्षण दौरान सरपंच जसवीर सिंह, पंच, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।