राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ

पचंकुला: 02नवंबर 2019

गौपाषटमी के उपलक्ष्य पर पंचकूला गौशाला ट्रस्ट एवम गायत्री परिवार पंचकुला द्वारा 108 कुंडीय गौ संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन माता मनसा देवी गौधाम में शुरू हुआ यह महायज्ञ 04 नवंबर तक चलेगा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुजं हरिद्वार श्रेदय डाक्टर ओम प्रकाश शर्मा जी द्धारा गायत्री व गऊ माता पर विस्तार से प्रवचन द्वारा बताया कि गऊ और गायत्री भारतीय संस्कृति का आधार है गायत्री ने ऋषियों को पोषित किया और गऊ ने पूरे भारत को पोषित किया प्रवचन शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जाता है और यज्ञ सुबह 9:00 बजे 11:00 बजे तक करवाया जाता है

जिसमें 108 दंपतिजोडे हिस्सा लेते हैं महायज्ञ विश्व कल्याण एवं शांति के लिए जा रहा है जिसमे शांति कुंज हरिद्वार से विद्वानो कि टोली के द्वारा कर्मकाण्ड करवाया जा रहा है जिसमे प्रतिदिन 108 गौधाम यजमानो व गायत्री परिवारो सहित द्वारा यज्ञ किया इस महायज्ञ में भागीदारी निशुल्क है सुबह नाश्ता, दोपहर खाना रात को डिनर सभी यज्ञ में शामिल परिजनो को करवाया जाता है यह कार्य क्रम गौशाला अध्यक्ष श्री कुल भूषण गोयल की अध्यक्षता में हो रहा है यज्ञ द्धारा युवाओ को नशे से दुर रहने तथा यज्ञ संस्कार से जोडा जाएगा। यज्ञ द्वारा वातावरण शुद्ध होता है यज्ञ में पंजाब केसरी चीफ् ब्यूरों हरियाणा श्री दीपक कुमार बंसल व दिनेश कुमार दैनिक ट्रिब्यून ने परिवार सहित हवन यज्ञ किया महायज्ञ में श्री नरेश कुमार मितल , श्री कुल भूषण गोयल, अग्रवाल सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष पवन कुमार सिगंला श्री उधम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह तोमर, पंकज शर्मा, संजय शर्मा पीठाधीश शक्ति पीठ टाबर, श्री रविंदर कुमार, हरि कृष्ण बंसल,परिवार सहित यज्ञ किया कल रविवार शाम को 6:00 बजे इस कार्यक्रम मे भव्यदीप यज्ञ का कार्यक्रम होगा जिसमे 24000 चौबीस हजार दीपक जलाए जाएंगे

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply