*Mayor Harpreet Kaur Babla calls emergency response meeting amidst India-Pakistan tensions*

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार के लिये योग्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये

पंचकूला, 28 मई-

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार के लिये योग्य नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। यह आवेदन संबंधित क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय में 1 अगस्त तक जमा करवाये जा सकते है। 

एसडीएम कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदनों को संबंधित एसडीएम की सिफारिश सहित उपायुक्त कार्यालय को भेजा जायेगा और उपायुक्त कार्यालय राज्य सरकार के माध्यम से यह आवेदन गृह मंत्रालय को भेजे जायेंगे।

यह जानकारी देते हुए नगराधीश गगनदीप सिंह ने बताया कि आवेदनकर्ता को आवेदन में अपना नाम, आवास पता, जन्म तिथि, जिन उपलब्धियों के आधार पर पद्म पुरस्कार के लिये आवेदन किया है, उनका विवरण इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस अवसर पर 26 जनवरी को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले नागरिकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता हैं। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply