*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

गुरू रविदास भवन, सैक्टर 15 में खादी महोत्सव के तहत 17 अक्तूबर से सात दिवसीय जिला हथकरघा प्रर्दशनी का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 14 अक्टूबर- बुनकर सेवा केंद्र पानीपत द्वारा श्री गुरू रविदास भवन, सैक्टर 15 पंचकूला में खादी महोत्सव के तहत 17 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक सात दिवसीय जिला हथकरघा प्रर्दशनी, ‘‘खादी फार नेशन, खादी फार फैशन का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रर्दशनी का उदघाटन एमएसएमई पंचकूला की संयुक्त निदेशक श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा 17 अक्तूबर को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा

इस मेले का आयोजन भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा बुनकरों की आय बढाने व ‘‘ वोकल फाॅर लोकल‘‘ को प्रोत्साहन करने के लिए किया गया है। आमजन इसमें हथकरघा के बने उत्पाद, खादी के वस्त्र, हथशिल्प के आइटम खरीद सकते है।

https://propertyliquid.com