*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में जिला में 13 फरवरी से चलाया जायेगा महा-सफाई अभियान-उपायुक्त महावीर कौशिक

-महा-सफाई अभियान के तहत सभी 128 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के माध्यम से चालाई  जायेंगी गतिविधियां
-अभियान में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी की जाये सुनिश्चित-उपायुक्त
-गांवों के साथ साथ सरकारी कार्यालयों और भवनों में भी चलाया जायेगा सफाई अभियान

For Detailed News-

पंचकूला, 9 फरवरी- गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से जिला में महा-सफाई अभियान चलाया जायेगा। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में महा-सफाई अभियान के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने बताया कि 16 फरवरी को गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा 13 फरवरी से प्रदेशभर में महा-सफाई अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरूआत विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली टोहाना विधानसभा क्षेत्र से करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला जिला में महा-सफाई अभियान सभी 128 ग्राम पंचायतों में चलाया जायेगा, जिसके लिये चारों खंडो-बरवाला, रायपुररानी, पिंजौर व मोरनी के संबंधित बीडीपीओ को इंचार्ज नियुक्त किया गया हैं। बीडीपीओ अपने अपने क्षेत्रों में पडने वाले गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई एवं जल संसाधन, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण एवं आजीविका मिशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के सभी ब्लाॅक काॅर्डिनेटर्स के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इन सभी गतिविधियों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये।


उन्होंने बताया कि गांवों के साथ साथ सरकारी कार्यालयों और भवनों में भी सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने बताया कि महा-सफाई अभियान के तहत ग्रामीणों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, मनरेगा श्रमिकों तथा पूर्व सरपंचों की सहभागिता से प्लाॅस्टिक वेस्ट को इक्ट्ठा करने के लिये श्रमदान गतिविधि चलाई जायेगी। इसके अलावा स्वच्छता दस्तों के माध्यम से गांवों में कचरे के ढेरो को हटाया जायेगा। सामुदायिक सदस्यों की सहभागिता से सभी धार्मिक स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया जायेगा।

https://propertyliquid.


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार महा-सफाई अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों में गलियों, नालों और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ सफाई और आशा व आंगनवाॅडी वर्करों के माध्यम से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शामिल है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित


जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलप्रीत कौर, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टिंना महाजन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, डाॅ. अनुज बिश्नोई, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई विनोद कुमार और चारो ब्लाॅकों के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर।