खिलाड़ी कैश अवार्ड के लिए विभागीय पोर्टल http://haryanakhelcashaward.in पर करें आवेदन: उपायुक्त

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

सिरसा 20 जुलाई।

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  प्रशासन व सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधको ने भाग लिया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमेन जगदीश चौपड़ा ने बताया कि 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरा शहर प्रकाशमय होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरू नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 200&500 का भव्य पंडाल बनाया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक बार में लगभग 2 से 3 हजार संगत बैठ कर लंगर ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में बाहर से आने वाले रागी व अन्य श्रद्घालुओं के लिए भी रहने व पार्किंग की उचित व्यवस्था की जा रही है। पंडाल में सभी सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। समारोह की लाईव कवरेज के लिए शहर के अनेक स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी ताकि नागरिक समारोह का सीधा प्रसारण देख पाएं। पूरा जिला 4 अगस्त को शब्द व कीर्तन से गुंजेगा। सभी चोक-चौराहों पर लाउड स्पीकर भी लगाए जाएंगे।


            उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सड़क से लेकर चौराहों तक लाईटें लगाकर जहां शहर को जगमग किया जाएगा, वहीं सड़क के बीचों-बीच डिवाईडरों पर पैंटिंग व अन्य कलाकृतियों से भव्य रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार शहर के सभी गुरूद्वारों पर लाईटें लगाकर उन्हें भी जगमग किया जाएगा। 


            समारोह की भव्यता व आकर्षण के लिए जहां लाईटों, होर्डिंगों, पैंटिंग इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं शहर को सुंदर व स्वच्छता बनाने के लिए शहर के कोने-कोने को साफ-सुथरा किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने जिले के सभी गुरूद्वारा प्रबंधकों के सुझाव लिए व पूरे कार्यक्रम को सहजता से करने के लिए बनाए गए नक्शे का भी अवलोकन किया। 


            तत्पश्चात सभी अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधको व सदस्यों द्वारा पुलिस लाईन का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी इंतजामों को मैपिंग के आधार पर देख कर उसका अवलोकन किया । इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी इंताजामों को ईमानदारी से पूरा करे ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने भी बताया कि कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व अनुशासन की दृष्टिï से पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। बाहर से आने वाली संगत के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्थानीय हुड्डïा सैक्टर, लघु सचिवालय परिसर, पंचायत भवन आदि में की जाएगी। इसके साथ-साथ शहर में ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अनेक स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और विभिन्न रुटों का डायवर्ट भी किया जाएगा।


          इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सयुंक्त निदेशक पंकज सेतिया, संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, चिल्ला साहिब गुरू द्वारा के प्रबंधक बाबा अजीत सिंह जी, जगजीत सिंह जी, संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा मंजीत सिंह जी, बाबा कुंदन सिंह देसु शहींदा, गुरपाल सिंह चोरमार, गुलजार सिंह बड़ागुढा, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा प्रेम सिंह जोगेवाला, पंजाबी साहित्य अकादमी से गुरूविन्द्र सिंह धमीजा, बीडीपीओ करनाल गगनदीप, पूर्व चैयरमेन रेणू शर्मा, गुरूदेव सिंह राही, रत्त्न लाल बामणिया, श्याम बजाज, समाज सेवी सुरेंद्र वैदवाला, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता बीडब्ल्युडी अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply