Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ : चौपड़ा

सिरसा, 16 जुलाई।

हरियाणा पयर्टन निगम चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने समारोह के प्रबंधों बारे समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की बैठक


                हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि भारत की धरती में अनेकों महापुरूष हुए हैं, जिनके संदेश व वाणी आज भी समाज सुधार की दिशा में प्रभावी रूप से प्रासांगिक हैं। ऐसे ही महापुरूष थे, गुरू नानक देव जी। गुरू नानक देव जी के समाज को दिए संदेश आज भी हमें इंसानियत, भाईचारा व प्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इन्हीं संदेशों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्ेश्य से प्रदेश सरकार ने गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने बारे ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

 वे आज राज्य स्तरीय समारोह के सफल आयोजन के संबंध में समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गुरू नानक पब्लिक स्कूल में बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सिख समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विभिन्न गुरूद्वारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में समारोह के आयोजन की व्यवस्थाओं, प्रबंधों आदि बारे चर्चा की गई।

   श्री चौपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में देश व प्रदेश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में साध संगत पहुंचेगी। इसलिए समारोह की सभी तैयारियां समयावधि में पूरी करनी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव को बड़े श्रद्धा, धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है। इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए कमेटियां बनाई गई है, प्रत्येक कमेटी अपने निर्धारित कार्य को पूरी जि मेवारी व निष्ठा से करेंगी। इनमें स्वागत समिति,प्रबंधन समिति,सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। 

उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह का उद्देश्य है कि गुरु नानक देव जी महाराज के कथनों को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि लोगों में भाईचारा व प्रेम भाव की भावना जागृत हो और हमारा देश व समाज सही दिशा में आगे बढे। इस बैठक में इस बैठक में बाबा गुरपाल जी चोरमार साहब, बाबा प्रीतम जी मलड़ी, बाबा प्रेम सिंह, बाबा शिवानंद  केवल, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा अजीत सिंह कार सेवा वाले, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, बाबा हरप्रीत सिंह, बाबा हरदास, बाबा जग्गा सिंह, सुरेंद्र सिंह वैदवाला, महेंद्र सिंह वधवा, परमजीत अहरवा, भगत सिंह, हरमिंद्र सिंह सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply