*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

गुरु रविदास जी वाणी आज भी प्रासंगिक – सुशील सारवान

नगर कीर्तन का लोगो ने शहर में किया भव्य स्वागत

24 फरवरी को संत रविदास का जन्मोत्सव समारोह

For Detailed

पंचकूला 17 फरवरी – पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी ने समाज में लगभग 647 साल पहले समता मूलक समाज की कल्पना करने के लिए लोगों का आह्वान किया उनके यह विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

उपायुक्त आज पंचकूला सेक्टर 15 गुरु रविदास महासभा द्वारा आयोजित नगर कीर्तन को झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। उन्होंने श्री गुरु रविदास की पालकी में पूजा अर्चना की और गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।

उपायुक्त ने कहा कि संत समाज सदैव लोगों की भलाई के कार्य करते हैं और उनके संदेश समाज के लिए हमेशा लाभदायक और कारगर होते हैं। गुरु रविदास जी का कहना था कि ऐसा चाहूं राज मैं जहां मिले सभी को अन्न, छोट बड़ सब बसे रविदास रहे प्रसन्न, यह दोहा आज भी समाज के लोगों को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ सभी को भोजन मिले और कोई भी भूखा न रहे तथा खुश रहने के लिए प्रेरित करता है। गुरु जी वाणी का उनके समकालीन के राजा महाराजाओं ने भी भरपूर अनुसरण किया और उनके अनुयाई बन गए।

नगर कीर्तन सेक्टर 15 से 16, 17, सेक्टर 7, 5, गुरुद्वारा, गवर्नमेंट प्रेस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शक्ति भवन, सेक्टर 8, 9, 10 , 11, बाल्मिकी चौक, सेक्टर 14, गुरुद्वारा होते हुए मंदिर में प्रवेश किया। आगे आगे बहुत ही शानदार गतका का प्रदर्शन किया जा रहा था। हर जगह मार्केट में लोगो ने भव्य स्वागत किया और जलपान करवाया। झांकियो में महर्षि बाल्मिकी, डा. बी आर अंबेडकर, कांशी राम, गुरु नानक देव, संत रामानंद जी, ज्योतिबा फुले, संत कबीर साहेब, महात्मा बुद्ध सहित संतो की वाणी का गुणगान करते हुए चल रहा था।

इस मौके पर प्रधान कृष्ण कुमार, सेक्टर 12 अंबेडकर सभा के प्रधान सुरेश मोरका, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30 चंडीगढ़ के प्रधान पी सी चोपड़ा, गुरु रविदास जागृति सभा सेक्टर 25 के प्रधान सुरेंद्रपाल सिंह, पूर्व प्रधान राज कपूर अहलावत, बी एस रंगा, मोहन लाल, पाल सिंह, गुरुद्वारा मनिमाजरा प्रधान संत कर्म सिंह, उप प्रधान तेजपाल, जनरल सेक्रेटरी जयबीर सिंह रंगा, बी डी खेड़ा, मांगेराम कटारिया, सलीमा अली सहित सैंकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com