गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
11 नवंबर को पंचकूला में शुरू होगी गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस नगर कीर्तन यात्रा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नगर कीर्तन यात्रा को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
पंचकूला नवंबर 4: श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवंबर को पिंजौर के मड्ढावाला से शुरू होने वाली नगर कीर्तन यात्रा के आयोजन को लेकर आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर-1 में उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इस दिन अरदास में शामिल होंगे और नगर कीर्तन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
बैठक में उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में ओएसडी डॉ. प्रभलिन सिंह और एचईआरसी सदस्य श्री मुकेश गर्ग ने आयोजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की।
बैठक में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सूदन, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य, गुरुघरों के ग्रंथी, हैड ग्रंथी और सिख समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने बताया कि यह यात्रा 11 नवंबर को पिंजौर के मड्ढावाला से शुरू होकर 14 नवंबर तक जिले के विभिन्न रूटों से गुजरेगी, जहाँ समाज के सभी वर्गों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को समय से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
ओएसडी डॉ. प्रभलिन सिंह ने बताया कि श्रीगुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को प्रदेशभर में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में पहली नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं , जिनका समापन 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ होगा।
उन्होंने कहा कि गुरु तेगबहादुर जी का जीवन और बलिदान पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन यात्रा 11 नवंबर को गुरुद्वारा मंजी साहिब पिंजौर, 12 नवंबर को गुरुद्वारा बक्शीवाला, 13 नवंबर को गुरुद्वारा नाडा साहिब और 14 नवंबर को गुरुद्वारा मानक टाबरा में रात्रि विश्राम करेगी। 15 नवंबर को यात्रा अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना होगी। रात्रि ठहराव के दौरान स्थानीय संगत को ऐलईडी वैन के माध्यम से गुरु जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जाएगी ।पंचकूला में गुरु तेगबहादुर जी के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा।
एचईआरसी सदस्य मुकेश गर्ग ने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के महाविद्यालयों में गुरु तेगबहादुर जी के जीवन पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी उनके जीवन, शिक्षाओं और बलिदान से प्रेरणा ले सके। यात्रा में मंदिर समितियों, एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर गुरुद्वारों से आए ग्रंथियों, हैड ग्रंथियों और सिख समाज के प्रतिनिधियों ने नगर कीर्तन यात्रा के सफल आयोजन के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए।






