Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गीता पाठ एवं हवन गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ

9 से 11 दिसंबर तीन दिन चलेगी जिला स्तरीय जंयती

राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में होगी गीत जयंती आयोजित

11 दिसम्बर को श्लोकाच्चारण का लाईव प्रदर्शन किया जाएगा

For Detailed

पंचकूला 8 दिसम्बर – सैक्टर 5 स्थित गीता चैक पर गीता पाठ एवं हवन के साथ जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारम्भ होगा। इसमें अधिक से अधिक आमजन एवं धार्मिक संस्थाओं की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे उपायुक्त मोनिका गुप्ता जिला स्तरीय गीता जंयती हवन एवं गीता पाठ कर शुभारम्भ करेंगी। इसके बाद राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगी। इस प्रदर्शनी में जिला के विभिन्न स्कूली बच्चों का भ्रमण कर गीता ज्ञान के बारे में अवगत करवाया जाएगा। गीता जंयती के पहले दिन स्कैच पैंटिंग, सैल्फी प्वाइंट, हिन्दी संस्कृत के व्याखान शुरू किए जाएगें।

उन्होंने बताया कि 9 से 11 दिसम्बर तक तीन दिन चलने वाली गीता जयंती समारोह में विभिन्न स्कूलों एवं विभाग के मशहूर कलाकारों द्वारा गीता एवं श्रीकृष्ण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा अंतिम दिन 11 दिसम्बर को श्री कृष्ण कृपा परिवार के सहयोग से नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। इस शौभा यात्रा का शुभारम्भ आयुक्त अम्बाला मण्डल नगर शोभा यात्रा सैक्टर 11, 10, 9, 8 एवं विभिन्न चैक से होकर गुजरेगी और इसमें धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी शामिल होंगी। गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल पूरा जिला गीतामय नजर आएगा।

https://propertyliquid.com