Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गांव भावदीन व फरवाईकला में लगेगा मेगा कैंप, मुफ्त कानूनी सहायता बारे दी जाएगी जानकारी

सिरसा, 10 नवंबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला के गांव भावदीन व फरवाईकलां में मेगा कैंप लगाया जाएगा। 11 नवंबर को गांव भावदीन व 12 नवंबर को गांव फ रवाईकलां में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुराधा ने दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे बताया कि इन कैंपों में लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जिला के विभिन्न विभागों से संबंधी योजनाओं की जानकारी भी इन कैंपों में दी जाएगी। इन कैंप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन राजेश मल्होत्रा व उपायुक्त अनीश यादव शिरकत करेंगे। इस दौरान जिला विकास पंचायत अधिकारी, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण, रेडक्रॉस, तहसीलदार, जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,जिला खाद्य विभाग, बिजली निगम, हरियाणा रोडवेज,जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन विभागों से संबंधित कोई भी समस्या होगी, उनका समाधान किया जाएगा।