*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

गांव पनिहारी में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

सिरसा, 24 अगस्त।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को गांव पनिहारी के राजकीय स्कूल में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता केएस गिल ने विद्यार्थियों को मुफ्त कानूनी सहायता एवं प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा के मार्गदर्शन में जिला में कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। पैनल अधिवक्ता केएस गिल ने शिविर में असंगठित श्रेत्र में श्रमिकों को मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों व गरीब व्यक्ति या जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मुफ्त कानूनी सेवा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने आगामी 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयोजित शिविर में पंचायत सचिव, सरपंच, स्कूल की अध्यापक, स्टाफ व स्कूल के बच्चे मोजूद थे।