गांव नटार में सीवर में गिरे 25 वर्षीय संदीप ऊर्फ काला सिंह का शव मिला
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि सिरसा जिला के गांव नटार के पास सीवरेज में गिरे व्यक्ति 25 वर्षीय संदीप ऊर्फ काला सिंह के शव मिल गया है। संदीप ऊर्फ काला सिंह का शव गांव नटार में निरंकारी भवन के पास बने टी प्वाइंट पर मिला है। लगभग 10 दिनों से संदीप ऊर्फ काला सिंह की तालाश की जा रही थी।
गत 12 अगस्त रात्रि में सिरसा जिला के गांव नटार निवासी पूर्ण सिंह व 25 वर्षीय संदीप ऊर्फ काला सिंह खेतों में पानी लगाने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से पूर्ण सिंह व संदीप ऊर्फ काला सिंह सीवर लाइन में गिर गए थे, जिनमें से पूर्ण सिंह नामक व्यक्ति को रात को ही निकाल लिया गया था और उसका उपचार अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान पूर्ण सिंह की मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन द्वारा सीवर में गिरे दूसरे व्यक्ति संदीप ऊर्फ काला की तालाश के लिए गत 10 दिनों से लगातार सर्च अभियान चल रहा था, आज दूसरे व्यक्ति का शव मिल गया है।
उल्लेखनीय है कि सीवर में गिरने वाले व्यक्तियों की सूचना मिलते ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण व डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण ङ्क्षसह ने स्वयं सर्च अभियान की कमान संभाली और मौके पर ही अधिकारियों को सर्च अभियान के दौरान किसी प्रकार की देरी न करने और हर संभव प्रयास के निर्देश दिए। सर्च अभियान के दौरान देर रात्रि को ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण हिसार केंट स्थित आर्मी के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर सर्च अभियान में मदद के लिए आर्मी को बुलाया गया। इसके उपरांत एनडीआरएफ को भी सर्च अभियान के लिए तलब किया गया। आज शुक्रवार देर सांय जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों व जिला प्रशासन के सहयोग से पिछले 10 दिनों से व्यक्ति की तालाश में प्रयास किए जा रहे थे, आज संदीप ऊर्फ काला सिंह का शव मिल गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है।