MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

गांव कोना व गांव नानकपुर में पनप रही 2 अवैध काॅलोनियों में करीब 10 डीपीसी को  जेसीबी द्वारा किया ध्वस्त

For Detailed

पंचकूला, 28 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सहायक नगर योजनाकार पंचकूला के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव कोना व गांव नानकपुर में पनप रही 2 अवैध काॅलोनियों में करीब 10 डीपीसी को  जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार, श्री डीम्पी राठी सहायक नगर योजनाकार व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री ललित नंदा, उपमंडल अभियंता, हाउसिंग बोर्ड कोरपोरेशन, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

उन्होंने बताया कि उक्त काॅलोनियों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूककर्ताओं द्वारा इन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा।

उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध काॅलोनियों में मकान या  दुकान ना लेंवें। ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com