MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

*गवर्नमेंट कॉलेज पंचकूला और डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के बीच हुआ एमओयू*_

For Detailed

पंचकूला, 31 मई  गवर्नमेंट कॉलेज, पंचकूला और डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक प्रशिक्षण, स्किल डेवेलपमेंट और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने कहा कि

आज का दिन हमारे महाविद्यालय के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। यह एम.ओ.यू. विद्यार्थियों को उद्योग की कार्यशैली से जोड़ने में सहायक होगा तथा उनके करियर को एक सशक्त दिशा देगा। डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के साथ यह साझेदारी हमारे छात्रों को तकनीकी दक्षताओं और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के नए अवसर प्रदान करेगी। इससे छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे भविष्य की चुनौतियों का बेहतर सामना कर सकेंगे। हमारा प्रयास है कि अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाए, और यह समझौता इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस एम.ओ.यू. को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाली डॉ. चित्रा तंवर, प्रोफेसर एवं इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर ने बताया कि

इंडस्ट्री और शिक्षा संस्थानों के बीच सेतु स्थापित करना आज के समय की आवश्यकता है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारे विद्यार्थी न केवल उद्योग की मांगों को समझ पाएंगे, बल्कि उन्हें आवश्यक तकनीकी और व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा। डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट के साथ जुड़कर हमारे छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स, और वर्कशॉप्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों की रोजगारपरकता में सुधार होगा और वे वास्तविक कार्यक्षेत्र से परिचित हो सकेंगे।

एम.ओ.यू. के हस्ताक्षर सेरमनी के दौरान इंटर्नशिप एवं प्लेसमेंट सेल से प्रोफेसर नवीन कुमार और डॉ. अनुराग चहल भी उपस्थित रहे। दोनों शिक्षकों ने इस सहयोग को विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया। प्रो नवीन कुमार ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा और वे अपने करियर को बेहतर तरीके से आकार दे सकेंगे। इस समझौते से विद्यार्थियों को विशेष रूप से तकनीकी प्रशिक्षण, करियर काउंसलिंग, और रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही, डायरा स्किल्स टेक्निकल इंस्टिट्यूट विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर इंडस्ट्री विज़िट्स, सेमिनार्स और विशेषज्ञ सत्रों का आयोजन करेगा।

https://propertyliquid.com