Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

गर्भवति महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 01 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती एवं धात्री/दूध पिलाने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को पाच हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना और कुपोषण के प्रभाव को कम करना है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए मददगार बन रही है। वर्ष 2017 से अब तक सिरसा जिला की 24 हजार 286 गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ पा चुकी हैं। योजना की राशि से गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। यह योजना गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मददगार साबित हो रही है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है ताकि वह गर्भधारण काल में पौष्टिक चीजें खा सकें व जन्म के बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सकें।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किस्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रत्येक किश्त की राशि सीधे संबंधी लाभार्थी महिला के खाते में डाली जाती है।

https://propertyliquid.com


योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बारे अधिकारी जानकारी के लिए आमजन महिला एवं बाल विकास परियोजना के सिरसा कार्यालय व ब्लॉक स्तर पर स्थापित कार्यालय के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। रानियां में 01698-251881, ऐलनाबाद में 90575-74185, बडागुढा में 01696-245075, माधोसिंघाना में 01666-235654, ओढा में 01696-251260, नाथूसरी चौपटा में 01666-256510, सिरसा में 01666-235504 व डबवाली में 01668-227573 पर संपर्क कर सकते हैं।