*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करना अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का उद्देश्य : एपीसीएफ सुरेश दलाल

– ऐलनाबाद में बीडीपीओ कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन, योजनाओं के लाभ के लिए पहुंच लाभार्थी


ऐलनाबाद, 08 दिसंबर।

For Detailed News-


खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय ऐलनाबाद में अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ एपीसीएफ सुरेश दलाल ने किया और विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का एक-एक कर निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, उपमंडल अधिकारी (ना.) शंभू राठी, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र, नायब तहसीलदार अजय कुमार, बीडीपीओ ओम प्रकाश, सचिव नगर पालिका गिरधारी लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षण सुरेश दलाल ने कहा कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वो सभी परिवार जिनकी सालाना वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हैं। उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें विभिन्न कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उत्थान मेला का उद्देश्य गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छा अनुसार उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा गया। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है।

https://propertyliquid.com


आयोजित मेला में 19 विभागों ने स्टॉल लगाई तथा विभिन्न बैंकों ने भी मेले में स्टॉल लगाई। मेला परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, एनआईसी, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, शहरी आजीविका मिशन, बागवानी विभाग, एमएसएमई, कौशल विकास मिशन, पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण विभाग, जिला रेडक्रास, महिला विकास निगम, डिजिटल इंडिया, रोजगार विभाग, बाल कल्याण परिषद, मनरेगा, मत्स्य विभाग तथा कौशल रोजगार निगम द्वारा स्टॉल लगाई गई।