*City Mayor Harpreet Kaur Babla emphasized citizens led initiatives during Swachhotsav 2025*

गत दिवस मंडियों में 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद और 4163 मीट्रिक टन का हुआ उठान

For Detailed

पंचकूला, 29 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला पंचकूला की तीनों अनाज मंडियों में 28 अक्तूबर सोमवार को 1150 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। विभिन्न एजेंसियों द्वारा 1150 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। साथ ही सभी अनाज मंडियों से 4163 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि गत दिवस बरवाला अनाज मंडी में 250 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 900 मीट्रिक टन धान की आवक हुई। मंडियों में पहुंची धान की हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 350 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 1140 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 1900 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 773 मीट्रिक टन धान का उठान किया।

डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों में अभी तक 77305 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इनमें पंकचूला अनाज मंडी में 8400 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 42305 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 26600 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि सभी अनाज मंडियों से एजेंसियों द्वारा 55704 मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 7900 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 27050 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 26600 मीट्रिक टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 15255 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 14402 किसान अपनी धान को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं। उपायुक्त ने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाए प्रबन्धन करने की अपील की।

https://propertyliquid.com