*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरु, एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में हुआ सांस्कृतिक टीमों का चयन

– जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए द सिरसा स्कूल के ऑडिटोरियम में की गई रिहर्सल


सिरसा, 17 जनवरी।

For Detailed News-


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सोमवार को एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में स्थानीय द सिरसा स्कूल के ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूली टीमों का चयन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी शशि सचदेवा, आरोही मॉडल संस्कृति स्कूल झिड़ी के प्रिंसिपल प्रेम कंबोज, पीजीटी वीना भाटिया, मंजू पूनिया वर्क इंस्ट्रक्टर समग्र शिक्षा नवप्रीत, विक्रम, द सिरसा स्कूल की प्राचार्य राकेश सचदेवा, विवेकानंद स्कूल के निदेशक राम सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार आज बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन व रिहर्सल की गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड नियमों की पालना के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति व लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 23 व 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।