*गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी*
पंचकूला, 23 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस को लेकर फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित की जाएगी। परेड का निरीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर ली गई हंै। इस दौरान 13 टुकड़ियां मार्च पास्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इनमें आईटीबीपी, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा गृहरक्षक, एनसीसी जूनियर विंग, एनसीसी जेनियर डिविजन, भवन विद्यालय सेक्टर-15, सैंट सोलजर स्कूल सेक्टर-16, एनसीसी सीनियर विंग राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, एनसीसी सीनियर डिविजन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1, एनसीसी सीनियर विंग राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14, गल्र्स गाइड राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर-15, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, हरियाणा गृहरक्षा बैंड धुन के साथ शामिल होंगी।
उपायुक्त ने बताया कि राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26 के विद्यार्थी सूर्य नमस्कार करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 और पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के बच्चे पीटी शो और राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 के विद्यार्थी डम्बल शो प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के विद्यार्थी फयूजन डांस, सार्थक माॅडल स्कूल सेक्टर-12ए के विद्यार्थी पंजाबी डांस, यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी एक्शन डांस, भवन विद्यालय सेक्टर-15 के विद्यार्थी फाॅक डांस, राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-26 के विद्यार्थी हरियाणवी नृत्य और सैंट सोलजर स्कूल सेक्टर-16 के विद्यार्थी भांगडा प्रस्तुति करेंगे।