अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम ली अधिकारियों की बैठक

ऐलनाबाद, 13 जनवरी।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : एसडीएम दिलबाग सिंह


26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर एसडीएम दिलबाग सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने और गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियोंं को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी और पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित एनएसएस व स्कॉऊट के बच्चे सहित स्कूली बच्चों द्वारा परेड प्रदर्शित कीजाएगी। विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल को भव्य ढंग से सजाने के सभी इंतजाम पूरे किए जाएं और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी दुरूस्त ढंग से की जाए। उन्होंने बताया कि 21 से 24 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल की जाएगी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां हरीशचंद्र, मार्केट कमेटी के सचिव ऐलनाबाद दीप कुमार, रानियां सुरेंद्र, नगर पालिका सचिव ऋषिकेश, आशिष कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।