Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने किरयाणा दुकानों का किया निरीक्षण, खाद्य पदार्थों की जांच

सिरसा, 7 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बाजार में किरयाणा की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों की निर्धारित रेट की सूची भी उपलब्ध करवाई और निर्धारित रेट पर ही खाद्य पदार्थों वितरण करने के निर्देश दिए।


खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शुक्रवार को बेगू रोड, बरनाला, रोड, रोड़ी बाजार व सदर बाजार की किरयाणा दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते कालाबाजारी पर रोक के मद्देनजर आवश्यक खाद्य पदार्थों के रेट निर्धारित किए गए हैं। सभी दुकानदार प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट के हिसाब से ही ग्राहक से पैसे वसूल करें। यदि कोई अधिक वसूली करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे दुकान खोलने के दौरान सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजर आदि बचाव उपायों की पालना करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
डीएफएसओ ने कहा कि कोई दुकानदार निर्धारित रेट से अधिक पैसे लेता है, तो उसकी शिकायत सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, खाद्य एवं पूर्ति निरीक्षक अथवा खाद्य एवं पूर्ति विभाग सिरसा के दूरभाष नम्बर 01666-248422 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई दुकानदार वजन में कम तोलता है, तो इसकी शिकायत निरीक्षक विधिक माप विज्ञान धर्मपाल (मो. 94161-90312) को दे सकते हैं।

https://propertyliquid.com