खंड सिरसा के पंचायती राज आम चुनाव के सदस्यों के पद 29 जून को होंगे आरक्षित : एसडीएम जयवीर यादव
उपमंडल अधिकारी (नागरिक) जयवीर यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आगामी आम चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, महिलाओं (अनुसूचित जाति की महिलाओं सहित) के लिए 29 जून 2020 को सायं 3.30 बजे स्थानीय पंचायत भवन सिरसा में पद आरक्षित किये जाएगे। यह कार्य ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1) व (2) के तहत निर्धारित प्रक्रिया अनुसार खंड सिरसा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच के पद अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने है। उन्होंने बताया कि आमजन आरक्षित पदों की प्रक्रिया को देखने हेतू निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते है।