खंड बरवाला के गांव नग्गल स्थित स्पोर्टस स्टेडियम का होगा कायाकल्प
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्पोर्टस स्टेडियम का किया दौरा, उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा
श्री गुप्ता ने स्टेडियम में खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधांए उपलब्ध करवाने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के दिए निर्देश
पचंकूला में बनेगा आॅल वेदर स्वीमिंग पूल-श्री गुप्ता
शहर में सैक्टरों की तर्ज पर गांव मे भी पार्क मैंटेनैंस कमेटी बनाई जाए-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 21 नवंबर खंड बरवाला के गांव नग्गल स्थित स्पोर्टस स्टेडियम का कायाकल्प होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने स्टेडियम में खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधांए उपलब्ध करवाने के लिए खेल विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
श्री गुप्ता आज नग्गल स्पोर्टस स्टेडियम में 2 और 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली 12वीं कब्बडी(नेशनल) मुकाबला की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे थे। इस कब्बडी मुकाबले का आयोजन स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी पंचकूला द्वारा गांव में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल और नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डाॅ. रिचा राठी भी उपस्थित थी।
श्री गुप्ता ने स्टेडियम में खिलाडियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खेल आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है ताकि खिलाडी बेहतर तैयारी कर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर सके। उन्होने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि स्पोर्टस स्टेडियम नग्गल में खिलाडियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाया जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि स्टेडियम में हाई मास्ट लाईटों की व्यवस्था की जाए ताकि बच्चे देर शाम तक अभ्यास कर सके। उन्होने कहा कि गांव में एथलैटिक्स के प्रति बच्चों की रूचि को देखते हुए स्टेडियम में एथलैटिक टैªक बनाया जाए। उन्होने स्टेडियम में स्थित वालीवाॅल कोर्ट का निरिक्षण किया और जल्द से जल्द पुराने नेट के स्थान पर नए नेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्हेाने बास्केट बाल कोर्ट का भी दौरा किया और वंहा बास्केट बाल रिंग और कोर्ट में मार्किंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे ख्ेाल सुविधाओं का लाभ उठा सके। उन्होने जिला खेल अधिकारी को एक महीने मे स्टेडियम में साफ सफाई सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे 21 दिसंबर को दोबारा स्टेडियम का दौरा कर निरिक्षण करेगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में आॅल वेदर स्वीमिंग पूल स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिंहित किया जा रहा है। यह स्वीमिंग पूल 40 करोड रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। उन्होने कहा कि पंचकूला में आॅल वेदर स्वीमिंग पूल की काफी आवश्यकता है। वे इस स्वीमिंग पूल के निर्माण को लेकर शीघ्र ही बिजली विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश देगे।
श्री गुप्ता को अवगत करवाया गया कि खेल विभाग द्वारा खेल स्टेडियम नग्गल में एथलैटिक्स और कब्बडी की नर्सरी शुरू की गई हैं जंहा दोनो खेलों के 25-25 बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा 14 वर्ष से कम आयु के जूनियर विंग के बच्चों को 1500 रूपये प्रति माह और 14 वर्ष से अधिक के सीनीयर विंग के बच्चों को 2000 रूपये प्रति माह का डाइट भत्ता दिया जाता है।
इसके उपरांत श्री गुप्ता ने गांव नग्गल में बने पार्क का निरिक्षण किया। पार्क में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने नगर निगम को प्राथमिकता के आधार पर पार्क की साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ साथ लोगों के बैठने के लिए नए बैंच लगवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शहर में सैक्टरों की तर्ज पर गांव मे भी पार्क मैंटेनैंस कमेटी बनाई जाए ताकि पार्को की नियमित साफ सफाई और रखरखाव किया जा सके।
इस अवसर पर एसीपी सुरेदं्र सिंह, जिला खेल अधिकार नीलकमल, नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी अभियान के एसडीओ धमेंद्र, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पाषर्द हरेंद्र मलिक, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, स्पोर्टस प्रमोशन सोसाईटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित सचिव वीरेंद्र मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।