*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

खंड ऐलनाबाद के पंचायती राज आम चुनाव में बीसी(ए) के लिए 28 सितंबर को किए जाएंगे पद आरक्षित : एसडीएम डा. वेद प्रकाश

ऐलनाबाद, 25 सितंबर।

For Detailed


उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डा. वेद प्रकाश ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 व 6 (1) (2) के प्रावधान, हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) अध्यादेश 2022 अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा के आदेशानुसार बीसी(ए) श्रेणी के लिए खंड ऐलनाबाद की समस्त ग्राम पंचायत के वार्ड पंच व सदस्य पंचायत समिति ऐलनाबाद की सीटों का आरक्षण 28 सितंबर को दोपहर 3 बजे खंड कार्यालय ऐलनाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 वार्डो में से 3 सीटों (पिछड़ा वर्ग (क)) तथा खंड ऐलनाबाद की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए (पिछड़ा वर्ग (क)  की आबादी की प्रतिशतता के आधार पर) सीटों का आरक्षण तथा ड्रा ऑफ लॉट के द्वारा किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति लॉट निकलते समय उपस्थित होकर ड्रा ऑफ लॉट की कार्यवाही को देख सकते हैं।

ttps://propertyliquid.com/